उक्त घटना पर तत्काल थाना प्रभारी शिशुपाल सिंह राणा व अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा बीच बचाव व घटना की रोकथाम करने पर धन सिंह फर्त्याल व उनके बेटों ने थाना प्रभारी व बीच बचाव करने आए पुलिस कर्मियों पर भी हमला बोल दिया तथा उनके साथ गाली गलौच और अभद्रता की गई।
उक्त प्रकरण में धन सिंह फर्त्याल पुत्र स्व0 दिवान सिंह निवासी सुसायटी एरिया निकट सेंट मैरी चौक सुभाष नगर, क्लेमेंटाउन देहरादून व उनके पुत्रगण विनय फर्त्याल अरूण फर्त्याल व वरूण फर्त्याल के विरूद्ध थाना प्रभारी शिशुपाल सिहं राणा थाना क्लेंमेंटाउन की तहरीर पर विभिन्न संज्ञाओ में मुकदमा दर्ज किया गया। दूसरी तरफ किरादार छात्रों ने भी मकान मालिक और उनके बेटों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के तहत थाना क्लेमेंटाउन पर अभियोंग पंजीकृत किया गया है।
थाना परिसर में उक्त अपराधों तथा तत्सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोगों के दृष्टिगत चारों अभियुक्तों को तुरंत मौके पर गिरफ्तार कर चारों अभियुक्तगण के विरूद्ध गुण्डा एक्ट के तहत भी कार्यवाही की जाएगी।