उत्तराखंड राज्य में इन दिनों अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई जोरों शोरों से चल रही है ,इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी विभागों को इस बाबत निर्देश दिए थे कि अपनी जमीनों पर हुए अतिक्रमण को हटाने के साथ ही अपनी जमीनों को सुरक्षित रखें,, देहरादून नगर निगम भी अपनी जमीनों पर हुए अतिक्रमण को हटाने की कवायद में जुट गया है,
आपको बता दें कि उत्तराखंड राज्य के तमाम विभाग और निगम ऐसे हैं जिनके पास एक बड़ी संख्या में लैंड बैंक मौजूद है ऐसे में अपनी जमीनों पर हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए सरकार पहले ही सबको निर्देश दे चुकी है लिहाजा देहरादून नगर निगम भी अब अपनी जमीनों को कब्जा मुक्त किए जाने के साथ ही अपने लैंड–बैंक को और मजबूत करने की कवायद में जुट गया है, मुख्य रूप से देखें तो विभाग या फिर नगर निगम लैंड–बैंक का इस्तेमाल किसी बड़ी योजनाओं या परियोजनाओं को लाने में इस्तेमाल करती है ताकि जमीनों को अधिग्रहण करने की आवश्यकता ना हो