उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां दो अज्ञात बाइक सवार ने गोली मारकर नानकमत्ता के कार सेवा डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की हत्या कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है. घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया कि सुबह लगभग साढ़े 6 बजे बाबा जी डेरा के अंदर गेट के पास कुर्सी में बैठे हुए थे, तभी दो बाइक सवार वहां पहुंचे और उन्होंने तीन सेकेंड के अंदर दो फायर उनपर झोंक दी, जिसके बाद उन्हें खटीमा अस्पताल ले गये, जहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एसएसपी ने बताया कि आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज से हो गई है, उन्हें पकड़ने के लिए टीम का गठन कर दिया गया है. वहीं इस घटना पर डीजीपी उत्तराखंड अभिनव कुमार का कहना है कि पूरे मामले की छानबीन के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है जिसमें एसटीएफ और स्थानीय पुलिस को सम्मिलित किया गया है और सेंट्रल एजंसीज से सम्पर्क भी किया जा रहा है.
वहीं इस घटना की खबर मिलने के बाद मुख़्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डेरे पहुँचकर बाबा तरसेम सिंह को श्रद्धांजलि दी।