हर साल की तरह इस साल भी टपकेश्वर महादेव मंदिर समिति ने भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जिसका मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजधानी देहरादून के सहारनपुर रोड स्थित शिवाजी धर्मशाला पहुंचकर इस शोभा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया
विगत 22 वर्षों से लगातार जारी यह शोभायात्रा शिवाजी धर्मशाला से निकल कर झंडा बाज़ार, पलटन बाज़ार होते हुए गढ़ी कैंट के रास्ते से टपकेश्वर मंदिर पर जा कर समाप्त हुई, चकराता रोड पर दून फोटोग्राफर एसोसिएशन, श्री राम मंदिर समिति चुकखुवाला द्वारा यात्रा के दौरान शिव भक्तो के खान-पान की व्यवस्था की गई, जिसमें शिव भक्तो ने कढ़ी-चावल का प्रसाद ग्रहण किया शोभा यात्रा के दौरान हर एक साल की तरह इस साल भी तमाम शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा की गई
हर साल की तरह इस साल भी शोभायात्रा का आयोजन बड़े ही भव्य अंदाज में किया गया. श्री महंत कृष्ण गिरी महाराज और दिगम्बर भरत गिरी महाराज के अनुसार श्रद्धालु पहली बार अष्ट विनायक के आठ स्वरुपों वरदविनायक, चिंतामणि, गिरिजात्मक, मयूरेश्वर, सिद्धविनायक, बल्लालेश्वर, विछनेश्वर और महागणपति के दर्शन करेंगे. वहीं शिव बारात, पंचमुखी हनुमान की झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं साथ ही मुंबई के कल्याण आये ढ़ोल वादको ने ढ़ोल की थाप पर लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया, शोभा यात्रा के दौरान बारात में शिवगणों ने नृत्य लीलाए दिखाकर मंत्रमुग्ध किया