देहरादून के सेलाकुई क्षेत्र में स्थित अम्बर फैक्ट्री में हुई चोरी मामले का पुलिस ने 24 घण्टे के अन्दर ही खुलासा किया है , पुलिस ने करीब 6 लाख रुपये कीमत के पीतल व ताबे के सामान के साथ 06 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है
एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर सेलाकुई थाना पुलिस ने 06 अभियुक्त 1-सर्वेश 2- महेश 3- राजा 4- आमीर 5- इमरान 6- इकराम को घटना मे प्रयुक्त वाहन के साथ गिरफ्तार किया, साथ ही आरोपियों के कब्जे से अम्बर फैक्ट्री सेलाकुई से चोरी किये गये सामान को भी बरामद किया है पुलिस को पूछताछ में आरोपियो ने बताया कि वह सहसपुर मे कबाडी की दुकान चलाते है, और फैक्टरी से चोरी किए गए सामान को भी वह बेचने की फिराक में थे लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया वही एसएसपी ने घटना का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को 10000 रूपये का पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की है