पीएम मोदी ने मंगलवार को संसद के मानसून सत्र के चौथे दिन की शुरूआत से पहले भाजपा संसदीय बोर्ड की मीटिंग को संबोधित किया और विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A शब्द को लेकर जमकर निशाना साधा।
पीएम ने कहा कि सिर्फ इंडिया नाम चुरा लेने से विपक्षी दलों का काम नहीं चलने वाला है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अंग्रेज़ों ने ईस्ट इंडिया कंपनी और आतंकवादियों ने भी इंडियन मुजाहिदीन में इंडिया शब्द का इस्तेमाल किया था। मोदी ने कहा कि उन्होंने इतना दिशाहीन विपक्ष कभी नहीं देखा गया।
भाजपा संसदीय दल की बैठक के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि दिशाहीन होने के साथ ही विपक्ष बिखरा हुआ और हताश है। पीएम ने कहा कि विपक्ष का रवैये से लगता है कि उन्हें लंबे समय तक सत्ता में रहने की इच्छा नहीं है। झारखंड के गोड्डा से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने पीएम मोदी के बयान का समर्थन किया है। निशिकांत ने कहा कि अंग्रेजों ने ही 1885 में कांग्रेस का गठन किया, मोदी सरकार ने पीपुल्स फ्रंट पर प्रतिबंध लगाया और वो भी इंडिया शब्द का इस्तेमाल करते थे। आज के समय में इंडिया शब्द जोड़ना फैशन बन गया है और अर्बन-नक्सलवाद से जुड़े लोग खुद को इंडिया से जोड़कर वैध बनने का दिखावा करते हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि वह पीएम पर कोई टिप्पणी नहीं करुंगी क्योंकि वह पीएम की कुर्सी की इज्जत करती करती हैं पर उनकी पार्टी और उनके द्वारा जो भी कहा जा रहा है, उसका जवाब उन्हें जनता से 2024 में मिल जाएगा।
वहीं बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि विपक्ष यह मान चुका है कि उन्हें सत्ता में नहीं आना है। उन्होंने कहा कि इंडियन नेशनल कांग्रेस भी अंग्रेजों ने बनाया था। ईस्ट इंडिया कंपनी भी अंग्रेजों की थी। आजकल इंडियन मुजाहिदीन भी नाम रखा जाता है, इंडियन पीपुल्स फ्रंट भी नाम है।