गश्त के दौरान थानाध्यक्ष रायपुर को शांति नगर पुलिया पर कुछ लोग एकत्रित दिखाई दिए जिनसे पूछताछ करने पर जानकारी मिली की एक व्यक्ति जिसका नाम रोहित गोयल उर्फ बंटी पुत्र सुंदर लाल गोयल उर्फ मनमोहन लाल निवासी डीएस कॉलोनी देहरादून उम्र 32 है समय करीब 15.30 बजे अपने घर की ओर डीएस कॉलोनी आ रहा था, घर के पास नाले में बनी पुलिया को क्रॉस करते हुए नाले में वर्षा के कारण अत्यधिक बारिश होने पर पानी ओवरफ्लो हो रहा था जिसमें पैर फिसलने से वह बह गया, उक्त व्यक्ति के दो बच्चे हैं तथा वह व्यक्ति एक प्रिंटिंग प्रेस में मोहब्बेवाला में काम करता है तथा अपने बच्चों के साथ आईएसबीटी के पास किराए के मकान पर रहता है और अपनी माता से मिलने डीएस कॉलोनी आ रहा था। सूचना पर तत्काल कंट्रोल रूम आपदा कंट्रोल रूम को सूचित किया गया ।
थाना रायपुर से आवश्यक पुलिस बल बुलाकर व एसडीआरएफ को मौके पर बुलाकर नाले में बह व्यक्ति को तलाश किया जा रहा है, बहे व्यक्ति की तलाश जारी है। मौके पर क्षेत्राधिकारी रायपुर, क्षेत्राधिकारी मसूरी, उप जिलाधिकारी सदर व अन्य अधिकारीगण ने घटनास्थल का निरीक्षण किया गया । रेस्क्यू टीम को ब्रीफ किया गया।