ग्लैम लुक मॉडलिंग एजेंसी द्वारा मिस एंड मैसेज उत्तराखंड सीजन 2 का आयोजन किया गया जिसमें मिसिज़ कैटेगरी में देहरादून की रूपाली वशिष्ठ ने बाजी मारी द्वितीय स्थान पर स्वाति प्रसाद तथा तृतीय स्थान पर स्वाति ठाकुर रही।
मिस कैटेगरी में हल्द्वानी की कनिशा गौतम ने बाजी मारी द्वितीय स्थान पर मनीषा और अंजलि रही तथा तृतीय स्थान पर जानवी और हंसीका रही। मिस्टर उत्तराखंड में नितेश और सौरभ विनर रहे शुभम दूसरे स्थान पर रहे।
शो के ऑर्गेनाइजर चिराग चौधरी ने बताया ग्लैमर लुक मॉडलिंग एजेंसी हर साल नई प्रतिभागियों को ट्रेनिंग और और मॉडलिंग शोस देती है जल्द ही गोवा में मिसिज़ इंडिया और मिस इंडिया का प्रोग्राम किया जाएगा कार्यक्रम में किड्स डांस में नव तरंग अकादमी को बेस्ट डांस एकेडमी का अवार्ड मिला।
शो में प्रतिभागी के तौर पर मिसेज कैटेगरी में टॉप फाइनलिस्ट में उपासना, निधि, कविता, शिवानी फाइनलिस्ट रही वही मिस कैटेगरी में टॉप 10 फाइनलिस्ट में संजना, प्रीति, डॉक्टर अभिलाषा, वंशिका, हीना टॉप फाइनलिस्ट में रही।
मिस कैटेगरी में शो स्टॉपर शिल्पा रावत बनी तथा मिसिज़ कैटेगरी में शो स्टॉपर निशा रही। सर्वश्रेष्ठ फैशन डिजाइनर का अवार्ड शालिनी सिसोदिया को दिया गया।