भाजपा ने आंदोलनरत शिक्षक एवं अन्य संगठनों को आश्वस्त किया है कि उनकी मांगों का श्रेष्ठ समाधान भाजपा सरकार में ही संभव है ।
पार्टी मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने शिक्षकों की मांगों के सवाल का जवाब देते हुए कहा, मुख्यमंत्री धामी के प्रयासों से हम आंदोलनकारी राज्य का तमगा हटाने में सफल हुए हैं । हालांकि प्रत्येक कर्मचारी को अपनी समस्याओं और मांगों को उठाने का अधिकार है यही वजह है कि एक समय था कि प्रदेश ने सरकारी कर्मचारी संगठन अक्सर अपनी मांगों को लेकर लंबे समय तक आंदोलन की स्थिति में बने रहते थे। लेकिन मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने कुशल नेतृत्व से उनकी समस्याओं और मांगों पर गंभीरता से समाधान के प्रयास किए । यही वजह है कि आज इस तरह के आंदोलन, धरना प्रदर्शन इत्यादि का अब स्वरूप पहले जैसा नहीं दिखाई देता है । उन्होंने जोर देते हुए कहा, हमारी पार्टी और सरकारें दोनों समाधान के लिए लगातार कार्य करने में विश्वास करती हैं ।
श्री भट्ट ने कहा, जहां तक सवाल है शिक्षक संगठनों का तो, कई मर्तबा नीतिगत फैसले और वित्तीय प्रबंधन भी इसमें एक विषय रहता है । लेकिन सरकार उनकी मांगों के समाधान को लेकर गंभीरता से विचार कर रही है । उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष के नाते आश्वस्त करते हुए कहा, कर्मचारियों की समस्या का समाधान यदि किसी राजनैतिक दल की सरकार में हो सकता है तो वह भाजपा की सरकार में ही हो सकता है ।