थ्रिलियोपिया स्पोर्ट्स एंड फिटनेस टेनिस ओपन चैंपियनशिप का आयोजन आज क्लेमेंट टाउन देहरादून में किया गया, जिसमें पेशेवर लॉन टेनिस अकादमी, एम्पॉवर टेनिस अकादमी, हेरिटेज टेनिस अकादमी, सहारनपुर क्लब, वरदा और कई अन्य अकादमियों के छात्रों ने भाग लिया।
गर्ल्स कैटेगरी 6 की ट्रॉफी 🏆 पीएलटीए एकेडमी ने जीती
बालिका वर्ग में U10 और U/12 की विजेता अनाया, उपविजेता ऐशान्या सिंह रहीं
अंडर 14 में विजेता का ख़िताब ऐश्वर्या सिंह को मिला अंडर 14 उपविजेता – दीया कुमावत अंडर 16 विजेता – अनाया अंडर 16 उपविजेता – ऐश्वर्या सिंह रहीं
अंडर 18 बालिका वर्ग में हंसिका सिंह राठौड़ विजेताऔर अंडर-18 में रनर अप पुनः ऐश्वर्या सिंह रहीं
इस टूर्नामेंट में ऐश्वर्या सिंह ने अपने हिस्से में तीन ख़िताब नाम किए