- स्टंट बाइकिंग में 02 मोटरसाइकिलों को किया सीज़
- काफ़ी समय से थानों रोड पर ख़तरनाक स्टंट करने की पुलिस को मिल रही थी शिकायत
पिछले काफी समय से थानो-रायपुर रोड स्थित स्टेडियम रोड पर बाइकर्स के खतरनाक तरीके से स्टंट करते हुए बाइक चलाने की सूचनाए रायपुर पुलिस को मिल रही थी, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून ने ऐसे स्टंट ड्राइविंग (Stunt Driving) करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु थानाध्यक्ष रायपुर को निर्देशित किया गया था।
स्टंट ड्राइविंग करने वाले बाइकर्स को स्थानीय पुलिस काफी समय से तलाश कर रही थी। 9 फरवरी को पुलिस द्वारा रायपुर स्टेडियम रोड पर स्टंट ड्राइविंग करने वाले दो बाइकर्स की मोटर साइकिलों को पकड़कर मौके पर बाइक सीज कर चौकी लाया गया।
दोनों बाइक चालक युवकों को हिदायत देकर परिजनों को सुपुर्द किया गया।