उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार ने राज्य की ढांचागत सुविधाओं को मजबूती देने का खाका खींचा है। इसे मूर्त रूप देने के लिए न सिर्फ देश के बड़े औद्योगिक समूहों, बल्कि विदेशी निवेश जुटाने के लिए वहां के बड़े घरानों को भी आमंत्रित किया जा रहा है। उत्तराखंड की धरती पर विदेशी निवेश उतारने के लिए मुख्यमंत्री के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने ब्रिटेन की उड़ान भरी है।
तीन दिवसीय लंदन और बर्मिघम दौरे के दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न क्षेत्रों के निवेशकों से मिलेंगे और संभावनाएं तलाशेंगे। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि राज्य सरकार इन्वेस्टर सबमिट करने की तैयारी कर रही है वहीं राज्य में भूस्खलन महंगाई बेरोजगारी चरम पर है राज्य में आए दिन सड़कों की बदहाल स्थिति के कारण सड़क हादसे हो रहे हैं वही देहरादून डेंगू जॉन बन गया है और प्रदेश के मुख्यमंत्री विदेश दौरे पर हैं