केदारनाथ धाम में कपाट खुलने से पहले हादसा हो गया, यह दर्दनाक हादसा रविवार दोपहर हुआ। हेलीकॉप्टर के पंखे से टकराकर यूकाडा के वित्त नियंत्रक अमित सैनी की मौत हो गई। रिपोर्ट के अनुसार यूकाडा के वित्त नियंत्रक अमित सैनी केदारनाथ हेलीपैड निरीक्षण के लिए गए थे क्रिस्टल एविएशन कंपनी के हेलीकॉप्टर से वक़्त हेलीकाप्टर के पंखे की चपेट में आ गए जिससे उनकी मृत्यु हो गई।
हादसे की पुष्टि एसपी रुद्रप्रयाग ने की है। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। क्रिस्टल एविएशन कंपनी के हेलीकॉप्टर से दुर्घटना हुई है।
एसडीआरएफ के अधिकारी IPS मणिकांत मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है