उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश और आपदा की घटनाओं को देखते हुए केंद्र सरकार ने प्रदेश को राज्य आपदा मोचन निधि के तहत 413.20 करोड़ रुपये जारी किए हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में लगातार बारिश के चलते पैदा हुईं परेशानियों को लेकर जानकारी ली थी।
इसके बाद अब केंद्र सरकार की ओर से उत्तराखंड को 413.20 करोड़ रुपये की मदद दी गई है। मुख्यमंत्री ने इसके लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया। केंद्र से मिले इस बजट के बाद माना जा रहा है कि राज्य में राहत एवं बचाव कार्य में तेजी देखने को मिलेगी