रानीखेत में कुमाऊँ रेजिमेंटल सेंटर में चल रही सेना भर्ती रैली के पहले चरण में कल अग्निवीर श्रेणी के पदों का रैली का समापन हो गया । सेना भर्ती कार्यालय अल्मोड़ा के द्वारा आयोजित इस रैली में अब तक लगभग 8000 युवाओं ने अग्निवीर श्रेणी के विभिन्न पदों (जीडी, तकनीकी, लिपिक तथा ट्रेडमैन 10वीं व 8वीं) के लिए पूरे दमखम के साथ भाग लिया
इस रैली में 22 -23 जून को लखनऊ जोन से अतिरिक्त महानिदेशक भर्ती मेजर जनरल मनोज तिवारी द्वारा निरीक्षण किया गया था । इसके पश्चात 26 -28 जून तक लखनऊ जोन से ही अपर महानिदेशक (भर्ती ) ब्रिगेडियर प्रणब मिश्रा ने भी रैली के संचालन का निरीक्षण किया तथा तैयारियों का जायजा लिया ।
इस बारे में सेना भर्ती कार्यालय अल्मोड़ा के भर्ती अधिकारी कर्नल आदित्य कुमार मिश्रा ने सभी अभ्यार्थियों को अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ रैली ग्राउंड (सोमनाथ ग्राउंड, केआरसी ) में रिपोर्ट करने की सलाह दी है ।