उत्तराखंड में ऊर्जा निगमों में काम करने वाले उपनल कर्मियों को शासन ने दिया बड़ा तोहफा शासन की तरफ से लंबे समय से लंबित मांग पर निर्णय लेते हुए उपनल कर्मियों को महंगाई भत्ता दिए जाने की दे दी गई मंजूरी यूपीसीएल, पिटकुल और यूजेवीएनएल काम करने वाले उपनल कर्मियों को परिवर्तनीय महंगाई भत्ता दिए जाने की शासन ने दे दी मंजूरी
शासन के इस आदेश में स्पष्ट किया गया है कि तीनों ही निगमों को इससे होने वाले वित्तीय भार को स्वयं भी वहन करना होगा तीनों निगमों को मिला लिया जाए तो इस मंजूरी के बाद करीब 3500 संविदा कर्मचारियों को इससे मिलेगा सीधा लाभ उपनल से कार्यरत कर्मचारियों को करीब 1500 लेकर ₹2000 तक का मिलेगा लाभ