उत्तराखंड में अगले दो से चार दिनों तक मौसम खराब रहने के आसार है, केदारनाथ धाम में अगले कुछ दिनों में बर्फबारी के अलर्ट के मद्देनजर जिलों को भी अलर्ट पर रहने के निर्देश भी दिए गए है
प्रदेश में अगले दो चार दिन मौसम खराब रहने के साथ ही डीजीआरई चंडीगढ़ की ओर से तीन जिलों में एवलांच की चेतावनी जारी की गई है, डीजीआरई चंडीगढ़ की ओर से मिले इनपुट के आधार पर उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों को अलर्ट पर रहने के निर्देश जारी किए गए हैं
मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों के कुछ जिलों में बर्फबारी के चलते एवलांच की स्थिति बन सकती है, मौसम विभाग ने यात्रियों और ट्रैक्ट माउंटेनियरों को खास हिदायत बरतने की हिदायत दी है, और ऐसे क्षेत्रों में ना जाने के लिए कहा है