हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में उस समय से हड़कंप मच गया जब उत्तराखंड घूमने आये दिल्ली के पर्यटको की कार में अचानक से आग लग गई। एक बंद दुकान के सामने पार्किंग में खड़ी कार देखते ही देखते आग का गोला बन गई।
सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड ने बमुश्किल जलती हुई कार की आग बुझाई। हालाँकि गनीमत यह रही कि घटना के वक़्त दिल्ली से आया परिवार कार में मौजूद नहीं था