प्राप्त जानकारी के अनुसार आईएसबीटी के तीसरी मंजिल उपस्थित गोदाम में दोपहर लगभग 3:45 के आसपास भीषण आग लग गई , देखते देखते आग में विकराल रूप धारण कर लिया, सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम फोम टेंडर और वाटर टेंडर के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
मौके पर थाना क्लेमेंट टाउन, और थाना पटेल नगर से भी पुलिस मौके पर पहुंची। फायर कर्मियों ने लगभग ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली।
वहीं गनीमत रही कि समय से आग पर काबू पा लिया गया। वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था। पटाखा फैक्ट्री में आग लगने के कारणों के बारे में अभी तक पता नहीं लग सका है।