रानी लक्ष्मी बाई की 195 जयंती के उपलक्ष में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् महानगर देहरादून द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई
शोभा यात्रा MKP महाविद्यालय से दून अस्पताल चौक से निकल कर दर्शन लाल चौक से वापस MKP महाविद्यालय में समापन किया गया प्रान्त अध्यक्ष डॉ ममता सिंह ने कहा वीरांगना लक्ष्मीबाई ने अपने जीवन से यह सिद्ध किया कि महिला किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है, युद्ध क्षेत्र में अपने अद्भुत कौशल से यह दिखाया, आज आवश्यकता है कि हमारी बेटियां स्वयं की रक्षा में समर्थ होने के साथ साथ देश और समाज के लिए भी अपनी जिम्मेदारी को समझें, विद्यार्थी परिषद द्वारा निरंतर युवाओं में अपने राष्ट्र नायकों को जानने और उनसे प्रेरणा लेने हेतु कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।