यातायात पुलिस / CPU ने ऑपरेशन मोर्निंग स्टॉर्म (Operation Morning Storm) चलाकर नाबालिगो द्वारा वाहन चलाने 20 स्कूलीं बच्चों की गाड़ियाँ सीज, माता पिता के विरुद्ध होगी चार्जशीट दर्ज
यातायात पुलिस देहरादून द्वारा नाबालिक वाहन चालकों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत यातायात / सीपीयू टीम द्वारा ऑपरेशन मॉर्निंग स्टॉर्म (Operation Morning Storm) चलाकर बलबीर रोड, रेसकोर्स चॉक, सेंड जुड्स चॉक क्षेत्रो में अद्यनरत नाबालिग छात्र जिनके द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के नियमों का पालन न करते हुए यातायात नियमों का उल्लंघन किया जा रहा था के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत कड़ी कार्यवाही की गई।
पुलिस ने कुल 20 चालान किए गए जो स्कूल में पढ़ने वाले नाबालिक छात्रों से सम्बंधित हे। सभी वाहन चालकों पर 25,000/- का जुर्माना लगाया गया है।
पुलिस अधीक्षक यातायात अक्षय कोंडे, ने बताया कि 2022 से लगातार नाबालिक छात्रों को जागरुक किया जा रहा है साथ ही शहर क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित स्कूलों में जागरुकता अभियान के माध्यम से अध्यापक तथा अभिभावकों के माध्यम से भी नाबालिक कों वाहन न चलाये जाने की अपील की जा रही है इसके अतिरिक्त विगत माह पूर्व जनपद के समस्त अभिभावकों को समर्पित संदेश के माध्यम से नाबालिक छात्रों को वाहन न दिये जाने तथा वाहन संचालित करनें पर उसके दण्ड तथा नाबालिक की सुरक्षा के सम्बन्ध में लगभग 400 पत्र स्कूलों में प्रेषित किये / स्कूलों की सूचना पट्ट में चिपकाए गये / सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित किया गया। शहर में लगभग 90% कमी आयी हे। परन्तु अभी भी कतिपय अभिभावकों में सुधार परिलक्षित नहीं हो रहा है तथा अपने नाबालिग बच्चों को वाहन दिया जा रहा है जिस हेतु अब यातायात पुलिस ने यह कदम उठाया है
अक्षय कोंडे ने कहा कि यह कार्यवाही अभी तक चालानों तक सीमीत थी परन्तु अब अभिभावकों के विरुद्ध चार्ज-शीट sheet माननीय न्यायालय भेजी जाएगी