तपोवन स्थित आजीविका भवन में आयोजित इस बैठक में श्रीमती राधिका झा ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन और उत्तराखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की योजनाओं से महिलाएं सशक्त बन रही है और आत्मनिर्भरता की ओर बढ रही है। एसएचजी द्वारा तैयार किए जा रहे उत्पादों की ब्रांडिंग और पैकेजिंग पर फोकस करते हुए उन्होंने इसे और आकर्षक बनाने के निर्देश दिए।
इस समीक्षा बैठक में उन्होंने यूएसआरएलएम द्वारा संचालित उत्तरा आउटलेट का अवलोकन किया और इस आउटलेट द्वारा बिक्री के लिए उपलब्ध उत्पादों की जानकारी ली। उन्होंने रायपुर विकासखंड स्थित उत्तरा बेकरी यूनिट का भी निरीक्षण किया। सचिव श्रीमती राधिका झा को यहां के बेकरी प्रोडकट्स खासकर मंडुवा बिस्किट, ब्रेड और पिज्जा बेस पसंद आए।
उन्होंने इन बेकरी प्रोडक्टस की बेहतर ब्रांडिंग की बात कहने के साथ ही इन बेकरी प्रोडक्टस को उत्तराखंड सचिवालय में स्टॉल लगाकर बिक्री के लिए उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए। यूएसआरएलएम के एसीईओ श्री प्रदीप पांडेय ने इस बैठक में वर्षवार विभागीय प्रगति रिपोर्ट के साथ ही लाभांवित हो रहे महिला समूहों की जानकारी दी। सचिव श्रीमती राधिका झा ने इस समीक्षा बैठक के दौरान विभागीय समन्वय और योजनाओं पर गंभीरता से कार्य करते हुए इसका लाभ गरीब निर्धन लोगों तक पहुंचाने के दिशा निर्देश दिए।