उत्तराखंड में सरकारी भूमियों तथा अन्य खाली पड़ी ज़मीनो पर हो रहे मज़ारों के अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू हुई है। विभाग द्वारा लगातार अवैध मजारों को चिन्हित भी किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री धामी सरकार के इस कदम की वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार समन्वय और सामंजस्य बनाकर चलने वाली सरकार है। सरकार द्वारा अवैध मजारों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई निश्चित रूप से स्वागत योग्य है और अभी तक हमारी सरकार ने लगभग एक हज़ार से अधिक अवैध मजारों को चिन्हित किया है। जिनके ध्वस्तीकरण का काम जारी है।
शादाब शम्स ने कहा कि यह हमारी सरकार का ही प्रयास है कि जो लोग भोले–भाले लोगों को अवैध मजारों के नाम पर ठग रहे थे, उनपर सरकार की कार्यवाही भी जारी है।