- उत्तराखंड के समस्त विद्यालयों में नए शैक्षिक सत्र का प्रवेश उत्सव आज से आरम्भ हो गया इस मौके पर बनियावाला स्थित सुभाष चंद्र बोस बालिका छात्रावास में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बतौर मुख्य अतिथि पहुँचकर सत्र का शुभारम्भ किया, साथ ही कक्षा एक से अपनी शिक्षा का प्रारम्भ करने वाले बच्चों का विद्याआरम्भ संस्कार भी करवाया अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते कहा कि इस शैक्षिक सत्र आप सभी के जीवन में नई उन्नति नया प्रकार नया ज्ञान और सुख शांति आप सबके जीवन में इन सभी का मार्ग प्रशस्त हो आप सब जीवन की ऊंचाइयों को छुए और नया शैक्षणिक सत्र प्रारंभ हो रहा है वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों के लिए करीब 3:30 करोड़ से निर्मित होने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस बालिका छात्रावास का भी आज (उच्चीकरण) शिलान्यास किया
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि बेटियों को शिक्षा प्रदान करना ही हमारी प्राथमिकता है यह महत्वपूर्ण विषय है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटियों को लक्ष्मी मान कर बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा दिया था उस नारे को भी हम सब लोगों ने हमारे शिक्षा विभाग ने इस शिक्षा परिवार ने उस नारे को सार्थक करके दिखाना है
शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित “प्रवेशोत्सव” कार्यक्रम की शुरुआत की इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने तमाम स्कूलों के शिक्षकों को टेबलेट भी बाँटे साथ ही स्कूल के प्ले ग्राउंड की चारदिवारी समेत कई घोषणाएं भी की
वही DG शिक्षा ने सीएम का आभार जताया उनके अनुसार इस अभियान को और तेज किया जायेगा ताकि प्रदेश के हर बच्चे तक शिक्षा कि किरण पहुचे