रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर में एक संदिग्ध युवक के द्वारा एक बच्चे को चोरी करने का प्रयास किया गया स्थानीय लोगों के द्वारा संदिग्ध युवक को पकड़ लिया गया और बच्चे को उसके परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया गया जिसके बाद पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया और आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है
बता दें कि रुड़की के रामपुर गांव में आज एक युवक संदिग्ध हालत में घूम रहा था कुछ ही देर में युवक के द्वारा एक बच्चे को उठाया गया और गांव से निकलने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन तभी स्थानीय लोगों के द्वारा युवक पर शक हुआ और युवक को पकड़ लिया गया और सोशल मीडिया के जरिए बच्चे के परिजनों को मौके पर बुलाया गया जिसके बाद बच्चा उनके सुपुर्द कर दिया गया इसके साथ ही पुलिस को सूचना दी गई आरोपी युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है
खबर लिखने तक पुलिस युवक से पूछताछ करते हुए मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही थी।