प्रदेश में आज एक बार फिर मौसम का मिजाज बदला रहेगा, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान, 29 और 30 मई को राज्य के ज्यादातर इलाकों में होगी बारिश ओलावृष्टि और अंधड़ चलने की भी आशंका मौसम विभाग ने जताई है
मौसम विभाग के अनुसार देहरादून ऋषिकेश व हरिद्वार समेत मैदानी क्षेत्रों में जहां मौसम साफ रहने की संभावना है, वहीं पहाड़ी इलाकों में कहीं-कहीं वर्षा और ओलावृष्टि हो सकती है।
शनिवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहा हालांकि रुद्रप्रयाग चमोली उत्तरकाशी और पिथौरागढ़ जनपद के ऊंचाई वाले इलाकों में दोपहर बाद बादल छाए रहे।
शनिवार को दून का अधिकतम तापमान 32 पॉइंट 6 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 डिग्री कम 20 पॉइंट 8 डिग्री सेल्सियस रहा।
उत्तराखंड में मई महीने में सामान्य से अधिक बारिश की गई है दर्ज, शनिवार सुबह तक 85.3 एमएम बारिश दर्ज की गई है दर्ज, मई माह में सामान्य से 53 फीसदी अधिक बारिश हुई है