देहरादून के सहारनपुर चौक स्थित एक होटल में विचार एक नई सोच सामाजिक संगठन द्वारा आयोजित चिकित्सा सेवा सम्मान समारोह 2023 में बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने प्रतिभा कर विधिवत दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले चिकित्सकों को सम्मानित किया। आयोजन समिति ने स्मृति चिन्ह भेंट कर और शॉल ओढ़ाकर विधानसभा अध्यक्ष का स्वागत सम्मान किया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने सभी चिकित्सकों, चिकित्सा कर्मचारियों और स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस की बधाई एवम् शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा की यह एक अद्वितीय अवसर है जब हम हमारे चिकित्सकों को उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मानित करते हैं और उनकी प्रतिभा, सामर्थ्य और समर्पण को सराहते हैं।
उन्होंने कहा की चिकित्सकों का योगदान हमारे समाज के लिए अविस्मरणीय है। वे हमारी सेवा में अपना सम्पूर्ण जीवन लगा देते हैं और हमारे स्वास्थ्य और कल्याण की देखभाल करने के लिए निर्णायक भूमिका निभाते हैं। उनका कार्य अत्यंत गर्व का विषय है, क्योंकि वे रोगियों के अच्छे स्वास्थ्य की रक्षा करने के लिए अपनी सबसे अच्छी क्षमता, ज्ञान और संकल्प से काम करते हैं।
खण्डूडी ने कहा की आज हमें यह भी ध्यान रखना चाहिए कि यह दिवस चिकित्सकों के लिए ही नहीं है, बल्कि इसमें शामिल सभी चिकित्सा कर्मियों के लिए है, जैसे कि नर्सिंग स्टाफ, अपॉइंटमेंट लेने वाले कर्मचारी, पैरामेडिकल कर्मचारी और सभी वैज्ञानिक और ग्रामीण स्वास्थ्य कर्मचारी जो स्वास्थ्य सेवाओं के प्रदान में समर्पित हैं। सभी इन सेवा प्रदाताओं ने अपनी प्रतिभा, सामर्थ्य और समर्पण के माध्यम से जीवनों को बचाने और मजबूत बनाने के लिए अदम्य प्रयास किए हैं।
विचार एक नई सोच सामाजिक संगठन के संरक्षक एसडी जोशी ने बताया की विचार एक नई सोच, एक सामाजिक और गैर लाभकारी संगठन है, जो कि स्वास्थ्य क्षेत्र में विगत 10 वर्ष से अधिक समय से काम कर रहा है। यह संगठन सीमांत गांवों में लंबे समय से निःशुल्क मेडिकल हैल्थ कैंप का आयोजन करता आ रहा है और साथ में दवाएं और विभिन्न जरूरी जांचे भी निशुल्क उपलब्ध कराता है।