देहरादून के पुलिस कप्तान अजय सिंह ने 18 निरीक्षक और उप निरीक्षकों के किए तबादले। थाना डालनवाला के निरीक्षक राजेश शाह अब होंगे देहरादून के शहर कोतवाल, शहर कोतवाल निरीक्षक राकेश गुसाई को थाना इंचार्ज दलन वाला का कार्यभार सोपा गया।
कल ही एसएसपी अजय सिंह द्वारा पांच चौकी इंचार्ज के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया था जिसमें शहर कोतवाली की धारा चौकी के इंचार्ज आशीष रावत को चौकी इंचार्ज हाथी बड़कला बनाया गया वही पुलिस कार्यालय में तैनात उप निरीक्षक बलदेव सिंह को इंचार्ज धारा चौकी बनाया गया, आपको बताते चलें कि दो दिन पूर्व ही चौकी इंचार्ज हाथी बड़कला को यातायात लाइन हाजिर किया गया था, आशीष रावत के तबादले को 9 नवंबर को रिलायंस ज्वैलरी के शोरूम में हुई डकैती मे कार्यवाही के तौर पर भी देखा जा रहा है।