डॉ0 राधव लंगर जो कि उत्तराखण्ड संवर्ग 2009 बैच के आई.ए.एस. अधिकारी हैं, को ACC (Appointment Committee of Cabinet) द्वारा भारत सरकार में निदेशक के पद पर दो वर्षों हेतु तैनाती दी गई है, वे जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण विभाग, जलशक्ति मंत्रालय, भारत सरकार में निदेशक का पद ग्रहण करगें। डॉ0 राधव लंगर आई.ए.एस. द्वारा अहम भूमिकाओं पर उत्तराखण्ड राज्य में पूर्व में अपने दायित्वों का निर्वाहन किया गया है, जिसमें विशेषकर जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग के तौर पर लगभग साढे़ तीन वर्षों की अवधि में 2013 की भीषण आपदा के पश्चात केदार घाटी में किये गये पुनर्निर्माण, जीर्णोद्धार कार्य शामिल हैं। डॉ0 लंगर द्वारा उत्तराखण्ड शासन में अपर सचिव पेयजल, उच्चशिक्षा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पी.एम.जी.एस.वाई., कार्यक्रम निदेशक, नमामि गंगे, निदेशक स्वजल के पदों पर भी कार्य किया गया।