राष्ट् की सुरक्षा में ईएसएम के योगदान के प्रति आभार व्यक्त करने के उद्देश्य से, 09 फरवरी 2024 को पिथौरागढ में एक ईएसएम रैली आयोजित की जाएगी। इसमें स्वास्थ्य शिविर भी लगया जाएगा। रैली मे वेतन, पेंशन और बैंक संबंधी समस्याओं का निराकरण होगा।
सीएसडी सुविधा ,तथा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी होगा। सेवानिवृत्त सैनिकों के लिए रोजगार के अवसर से जुडी जानकारी दी जाएगी। सैन्य बैंड का प्रदर्शन किया जाएगा। सेना मे भर्ती के बारे मे जानकारी दी जाएगी। रैली के दौरान उपस्थित कुछ विशिष्ट भूतपूर्व- सैनिको और सैनिको की विरागनाओ को भी सम्मानित किया जाएगा।