सैनिक स्कूल घोड़ाखाल में एक नई मील का पत्थर रखते हुए, एसबीआई के सौजन्य से प्राप्त एम्बुलेंस का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर एसबीआई के महाप्रबंधक श्री दीपेश राज ने स्वयं उपस्थित होकर विद्यालय के प्रधानाचार्य ग्रुप कप्तान वी एस डंगवाल को एम्बुलेंस की चाबी सौंपी।
इस अवसर पर विद्यालय में एसबीआई के उपमहाप्रबंधक श्री कृष्ण कान्त बिश्नोई, सहायक महाप्रबंधक एसबीआई श्री संजय कुमार, प्रबंधक एसबीआई भवाली श्री योगेन्द्र सिंह पपोला आदि उपस्थित रहे। आधुनिक सुविधाओं से लैस एम्बुलेंस के आने से छात्रों को आपातकालीन उपचार की बेहतरीन सुविधाएँ प्राप्त होंगी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए एसबीआई के प्रति अपना आभार व्यक्त किया।