उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ पर आज रात करीब दस बजकर पैनतीस मिनट पर प्रयागराज में मेडिकल कॉलेज में मेडिकल के लिए ले जाए जाने पर पत्रकार बनकर आए हमलावरों ने गोलीबारी की। इसमें अतीक और अशरफ दोनों की मौत हो गई।
जिन तीन हमलावरों ने इन पर गोलियां चलाईं, उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। अशरफ और अतीक को साल 2005 के राजू पाल हत्याकांड के सिलसिले में अदालत में सुनवाई के लिए यहां लाया गया था। 13 अप्रैल को झांसी में पुलिस मुठभेड़ में अतीक अहमद का बेटा असद और उसके एक साथी गुलाम मोहम्मद को पुलिस ने एक मुठभेड़ में मारा गया।
अतीक और असरफ की हत्या पुलिस हिरासत में हुई है। इस कारण सवाल भी उठ रहे हैं। डीजीपी उत्तर प्रदेश ने आशंका भी जताई थी कि अतीक की हत्या की जा सकती है।
खबर के अनुसार योगी आदित्यनाथ ने 17 पुलिसकर्मियों को किया गया ससपेंड, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घटना को लेकर अधिकारीयों के साथ कर रहे हैं उच्चस्तारिय मीटिंग, प्रयागराज में तुरंत प्रभाव से धारा 144 लागु कर दी गई है